¡Sorpréndeme!

दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदल देते है ये रत्न | Desi Totke - देसी टोटके

2018-04-24 11 Dailymotion

आज दुनिया इतनी मॉडर्न हो रही है लेकिन परेशानियां तो सभी को है। और आज भी लोग अपनी परेशानियों का हल ढूंढने पंडितों और ज्योतिषियों के पास जाते है आज भी लोग है जो ग्रहों को भाग्य से जोड़कर देखते है और मानते है की कहीं ना कहीं जीवन की परेशानियों की वजह ग्रहों का अनुकूल ना होना ही है। और जब कुछ रत्न पहनकर परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है तो फिर क्यों ना पहने।
मानिए या ना मानिए लेकिन पंडितों के अनुसार रत्नों में वो ताकत होती है जो आपके ग्रहों को अनुकूल बनाती है और आपके भाग्य को सुधार देती है और कई लोगों ने बात को माना भी है। ये रत्न अपनी राशियों के अनुसार पहने जाते है और ग्रहों को ध्यान में रखकर धारण करवाये जाते है। जानिए किस समस्या के लिए कौनसा रत्न है